एटा, जनवरी 28 -- मंगलवार सुबह गांव पटना के पास रजवाह में युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अर्द्धनग्न हालत में मिलने पर ग्रामीणों में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली जलेसर के गांव पटना के पास रजवाह है। मंगलवार सुबह ग्रामीण खेतों की तरफ जा रहे थे। उनकी नजर बंबा में पड़े युवक की शव पर पड़ी। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी पर जलेसर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। काफी देर तक शव शिनाख्त के प्रयास किए। शव की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा। एसएचओ डा. सुधीर कुमार राघव ने बताया कि युवक की उम्र करीब 30 से 35 के बीच लग रही है। ब्राउन कलर की जैकेट, सफेद रंग की कमीज, काले रंग की बनियान ...