सहरसा, अप्रैल 10 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार की दोपहर लगमा गांव स्थित ललन झा के घर से भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल किया है। सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान पुलिस की सक्रियता बढ़ते हीं गृहस्वामी किसी तरह भागने में सफल रहा।वहीं कार्रवाई के लिए पुलिस के पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।पुलिस द्वारा गांव के विभिन्न घरों में तलाशी लेने के दौरान ललन झा के घर में रखे एक बैग से हथियार व कारतूस बरामद किया हैं।ग्रामीणों के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा जब्त किए गए बैग में दो देसी कट्टा, एक कारबाइन सहित काफी मात्रा में कारतूस जब्त किया गया है।हालांकि पुलिस द्वारा अधिकृत रूप से हथियार के...