हापुड़, जुलाई 22 -- बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव खुर्द नवादा में सोमवार की सुबह को घेर में बंधीबकरी व कुत्ते पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की। किसान रतनपाल ने बताया कि सोमवार की सुबह को घर में बंधे बकरी और कुत्ते पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया सुबह होने पर घेर व आसपास के खेतों में तेंदुए के पंजों के निशान देखने को मिले। सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वहीं क्षेत्र में सावन के चलते बड़ी संख्या में कांवड़ यात्रा चल रही है और कांवड़िए भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं, जिससे हादसे की आशंका और बढ़ गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए और वन विभाग की टीम रात में भी गश्त करे। फिलहाल तेंदुए की ...