एटा, अप्रैल 23 -- गांव नगला समन में हुई फायरिंग के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गई है। घायल महिला के बेटे ने सात नामजद, पांच अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली देहात के गांव नगला समन निवासी रोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 21 अप्रैल की रात को आरोपी भूपेन्द्र निवासी नगला समन, सनी निवासी जाबडा, अरूण, विशाल उर्फ भोला निवासी बावसा, सचिन उर्फ सत्या, सौरभ निवासी नगला खिल्ली, यशवीर निवासी नगला गलुआ थाना अवागढ़ सहित पांच अज्ञात आरोपी आए और गाली-गलौज करने लगे। कुछ देर बाद ही फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली मां कुसुमा देवी के आंख के पास जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अलीगढ में उपचार चल रहा है। एसएचओ आरके सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज क...