एटा, दिसम्बर 3 -- पति को दिव्यांग होने का ताना देते हुए पत्नी ने साथ रहने से इंकार कर दिया। आरोप है कि अपने पिता,अन्य को ससुराल में बुलाकर पति की पिटाई करवा दी। पति ने ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना निधौली कलां के गांव नगला भूड निवासी नितीश यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मां के साथ रहकर खेती करते है। भाई संजय यादव, भाभी नेहा यादव करीब साल भर से परिवार से अलग शहर में ही रहते हैं। पिता रामखिलाड़ी यादव वर्तमान में फायर सर्विस विभाग में फतेहाबाद में नौकरी कर रहे हैं। 16 नवंबर को मां दवाई लेने के लिए पिता के पास चली गई है। बताया कि 24 मई को सड़क हादसे में घायल हो गए थे। हादसे के बाद से पत्नी पूजा उर्फ अंजली आए दिन झगड़ती रहती है और वह कहती है कि एक लंगड़े के साथ अपनी पूरी जिंदगी नहीं बिताएगी। 21 नवंबर की रात को वह प...