एटा, जून 29 -- गांव नगला पीपल में छत से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। पीलीभीत से खेत में धान की पौध लगाने के लिए बुलाया गया था। साथी मजदूर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को अपने साथ घर ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है। जिला पीलीभीत के गांव बलरामपुर निवासी करन (33) पुत्र रामभजन, अन्य मजदूरों को गांव नगला पीपल में धान की पौध लगाने के लिए बुलाया गया था। सभी लोग शुक्रवार को गांव पहुंच गए थे। सभी लोग छत पर सो रहे थे। रविवार सुबह करीब छह बजे छत से नीचे गिर गए। कुछ देर बाद साथी मजदूरों ने देखा और आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शव को मजदूर अपने साथ घर ले गए। दो अन्य जगहों पर पेड़ से गिरकर किशोरी सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया ...