गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम मानेसर क्षेत्र के गांव नखड़ौला में 31 करोड़ रुपये की लागत से ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। 1.27 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस ऑडिटोरियम की क्षमता 550 लोगों के बैठने की होगी। साथ ही यहां पुस्तकालय, एग्जीबिशन सेंटर, एक कांफ्रेंस हॉल और 2 छोटे कांफ्रेंस हॉल भी होंगे। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने ऑडिटोरियम की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट देखने के बाद मंजूरी के लिए मुख्यालय भेज दिया है। मुख्यालय से अनुमति मिलते ही काम शुरू करवा दिया जाएगा। आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि मानेसर नगर निगम क्षेत्र में जनहित के काम करवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह लोगों की सहूलियत को देखते हुए प्रोजेक्ट बनाने की सूची तैयार करें। लाइब्रेरी, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, वर्किंग वूमन होस...