बुलंदशहर, फरवरी 22 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में तीसरे दिन भी दलित और ठाकुर बिरादरी के लोगों के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के इलाके में जाने से बच रहे हैं। गांव में तनाव को देखते हुए तीसरे दिन भी पुलिस बल तैनात है। पुलिस की आठ टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दी है। हालांकि अभी तक 29 नामजदों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका है। शनिवार को ठाकुर पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने कोतवाली देहात पहुंचकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि 20 फरवरी को एक पक्ष के युवक की मोहल्ले से घुड़चढ़ी निकालने पर ठाकुर पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए थे। पीड़ित पक्ष की ओर से मामले में 29 नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शुक्रवार दोपहर दलित समाज के ग्राम...