बिजनौर, नवम्बर 13 -- बिजनौर। नजीबाबाद के ग्राम धनसिनी में लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार को जालपुर नर्सरी ले गई। धनसिनी गांव में कुछ दिन पहले गुलदार दिखाई दिया था। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने 10 दिन पहले किसान सुनील कुमार के खेत में पिंजरा लगाया था। गुरुवार तड़के ग्रामीणों ने गुलदार के दहाड़ने की आवाज सुनी। करीब नौ बजे ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो देखा पिंजरे में गुलदार कैद है। इसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गुलदार को ले गई। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी इसी खेत में गुलदार के शावक मिले थे। वहीं नजीबाबाद सामाजिक वानिकी रेंजर रामकुमार ने बताया कि पिंजरे में नर गुलदार कैद हुआ है। उसकी उम्र लगभग छह साल है। गुलदार को फिलहाल जालपुर नर्सरी भेजा...