हरिद्वार, फरवरी 17 -- - विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीण परेशान, मांग की बिजली की पुरानी तारों को बदलने की हरिद्वार, संवाददाता। गांव धनपुरा और घिस्सुपुरा में बिजली के झूलते तारों से हादसे का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कई बार ऊर्जा निगम से बिजली के जर्जर तारों को बदलने की मांग की लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आबादी के बीच से गुजर रही एचटी लाइन के तार काफी पुराने और जर्जर हो गए हैं। उप ग्राम प्रधान तंजीम अहमद ने बताया कि आए दिन जर्जर तार टूटकर घरों के ऊपर गिरते रहते हैं। ग्रामीणों में मोहम्मद सलीम, सकील, जरीफ, मांगता, नोसाद, जमील, नूरहसन, याकूब, फारूक, गफूर, पाल सिंह, दीपचंद, राकेश, धनीराम, सुलेमान, शमसाद, जमीर हसन, इस्तकर, इसरार, सहिद हसन आदि ने बिजली की पुराने तारों को बदलने की मांग की है। एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया ...