संभल, नवम्बर 10 -- ब्लाक बनियाखेड़ा की ग्राम पंचायत देकरखेड़ा के अशोक नगर में ग्रामीण जल निगम के द्वारा पाइपलाइन व टंकी निर्माण का कार्य लगभग दो वर्ष पूर्व पूरा किया गया था, लेकिन कार्य जल निगम द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया। जिसके चलते अशोकनगर से देवरखेड़ा को जोड़ने वाली सड़क आज तक उखड़ी हुई है। कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ग्राम प्रधान विद्याराम ने बताया कि लिखित में तहसील दिवस सहित कई बार अधिकारियों को लिखित में शिकायत की गई। लेकिन किसी ने भी सड़क का निरीक्षण नहीं किया और ना ही समस्या का समाधान किया गया है । इस को लेकर मोहल्ला अशोक नगर के लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद भी प्रशासन ने इसका संज्ञा नहीं लिया। इसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है । रोष व्याप्त करने वालों में श...