संभल, जुलाई 1 -- थाना क्षेत्र के गांव दरौली में सोमवार देर रात शादी की खुशियां अचानक दहशत में बदल गईं, जब बारात के दौरान दूल्हा-दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी पथराव में तब्दील हो गई। हालात बेकाबू होते देख मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला बोल दिया गया। पथराव में दो दरोगा और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। सीओ बहजोई आलोक सिद्धू ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मौके से 22 लोगों को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि कुल 40 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिनमें से 22 को हिरासत में लिया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है। पुलिस पर हमले को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने सख्ती बरती है। क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस...