एटा, फरवरी 27 -- पैदल जा रहे किसान को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अन्य सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। थाना मिरहची के गांव दतेई निवासी राकेश सिंह (55) पुत्र महीपाल सिंह बुधवार रात को गांव के बाहर पैदल-पैदल जा रहे थे। गांव के बाहर मंदिर के पास पहुंचे। वहीं पर वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी पर पहुंची पुलिस घायल को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने घायल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। दूसरी तरफ हाइवे पर पिलुआ क्षेत्र में गुरूवार सुबह करीब पांच बजे बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइकसवार सतेन्द्र, किशन गोपाल निवासी सूरतपुर मिरहची घायल हो ग...