एटा, मार्च 12 -- गांव तिसौरी में मंदिर में घुसकर चोर कई किलो के पीतल के कई घंटे चोरी कर ले गए। सुबह मंदिर पहुंचने पर चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मामले में तहरीर दी गई है इसके साथ ही चालक के बंद घर से चोर हजारों की नकदी, जेवरात चोरी कर ले गए। कोतवाली अलीगंज के गांव तिसौरी में भगवान शिव मंदिर है। मंगलवार रात को चोर मंदिर से कई किलो के घंटे चोरी कर ले गए। मंदिर की देखरेख करने वाले मनोज दीक्षित बुधवार सुबह मंदिर पर साफ सफाई को पहुंचे। मंदिर में टंगे घंटे नहीं मिले। चोर घंटे को चोरी कर ले गए। चोरी की घटना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया है। मामले में चोरों के विरूद्ध तहरीर दी गई है। दूसरी तरफ कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला सुदर्शनदास निवासी शिवम तिवारी ने तहरीर देते हुए बताया कि वह परिवहन निगम में च...