शामली, जुलाई 6 -- शुक्रवार की देर शाम मेरठ करनाल हाईवे वेदखेड़ी तिराहे पर ट्रक द्वारा बाइक सवार पिता पुत्र की कुचलने से हुई मौत हो गई थी। शनिवार की सुबह शवों के घर पहुंचने पर परिजनों की चितकार से हर कोई सिहर उठा। दोहरी मौत के चलते गांव में अधिकतर घरों में चूल्हे नहीं जले। एक साथ पिता पुत्र के उठे जनाजे में गांव सहित क्षेत्र के हजारों लोगों ने शिरकत कर नम आंखों से दोनों को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया। शुक्रवार की देर शाम बीडीसी सदस्य कौशर पुत्र बासा निवासी तिसंग अपने छह वर्षीय छोटे पुत्र फरहान के साथ देर रात बाइक द्वारा वापस अपने गांव जा रह था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मेरठ करनाल हाईवे वेदखेड़ी तिराहा पर शामली की दिशा से जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। ट्रक द्वारा कुचले जाने से पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई थी...