गिरडीह, जुलाई 10 -- गिरिडीह। डॉ. शेख मोहम्मद जफरुलाह ने बुधवार को गिरिडीह सिविल सर्जन का पदभार संभाला। उन्होंने निवर्तमान सिविल सर्जन डॉ. शिवप्रसाद मिश्रा से प्रभार लिया। प्रभार लेने के बाद डॉ. जफरुलाह ने कहा कि हर गांव तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना, उनकी प्राथमिकता है। जिला अस्पताल से लेकर सभी स्वास्थ्य केन्द्र को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि लोगों को सुलभ रुप से स्वास्थ्य की सेवाएं मिल पाए। स्वास्थ्य से जुड़ी सभी योजनाओं को गति दी जाएगी। मौके पर डॉ. रेखा झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...