हापुड़, अगस्त 8 -- गुरुवार को गढ़ ब्लॉक के गांव ढाना में डीएम अभिषेक पांडे द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। जन चौपाल के दौरान डीएम ने उपस्थित ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों से उनका लाभ उठाने की अपील की। डीएम अभिषेक पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में समय पर पहुंचकर योजनाओं की समीक्षा करें और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें। इस दौरान कई ग्रामीणों ने राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, सड़क मरम्मत, पेंशन और आवास योजना से संबंधित समस्याएं रखीं, जिन पर डीएम ने संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। गांव की स्वच्छता, जल निकासी और शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई। ड...