अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। कलेक्ट्रेट पहुंच कर भारतीय किसान यूनियन शंकर के जिला अध्यक्ष चौधरी नेमपाल सिंह के नेतृत्व में किसानों ने चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी सुशील कुमार शाही को नौगांवा सादात के गांव ढक्का में चल रही चकबंदी प्रक्रिया बंद करने को ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह का आरोप है कि चकबंदी प्रक्रिया में धांधल चली रही है। अधिकारियों ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार कर दिया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों की मिलीभगत से चकबंदी अधिकारियों ने अधिकांश किसानों की भूमि मनमाने तरीके से इधर-उधर कर दी है, जिससे छोटे और मध्यम वर्ग के किसान भारी परेशानी में आ गए हैं। किसानों का कहना है कि 1 से 2 बीघा वाले किसानों की जमीन सड़क मार्ग से हटाकर दूर कर दी गई है, जबकि कुछ चुनिंदा 10 से 15 लोगों को ही ...