गुड़गांव, मई 11 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गांव डूंडाहेड़ा में खुला बरसाती नाला जानलेवा बना हुआ है। शनिवार शाम को एक व्यक्ति इस खुले नाले में गिर गया। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को नाले से घायल अवस्था में बाहर निकाला। नाले से बाहर निकालने के बाद व्यक्ति काफी समय तक बाहर गुमशुम बैठा रहा। इसके बाद दुकानदारों ने पानी से उसे धुलवाया। इसके बाद उसे अस्पताल में भी प्राथमिक उपचार दिलवाया गया। सेक्टर-21 के आरडब्ल्यूए के प्रधान प्रकाश लांबा ने बताया कि निगम यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति डुंडाहेड़ा ड्रेन में गिर गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि निगम की तरफ से करोड़ों रुपये की लागत से इस नाले का निर्माण करवाया गया है, लेकिन एक साल से ज्यादा समय से इसका निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन इसके बाद भी आज तक इसे पूरा नहीं किया गया ...