जहानाबाद, नवम्बर 5 -- काम छोड़कर चुनावी चर्चा में मशगूल दिखे लोग घोसी, निज़ संवाददाता विधानसभा चुनाव के तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है चुनावी चर्चा तेज हो गयी है। गांव एवं टोले से लेकर चाय की दुकान पर सुबह से जो चर्चा शुरू होती है वह देर शाम तक जारी रहती है। दरअसल मोंथा तूफान में हुई वर्षा के कारण इलाके में खेती किसानी का काम भी काफी धीमा है। नतीजतन सुबह चाय की चुस्की के साथ ही चुनावी चर्चा शुरू हो जाती है। चुनावी चर्चा का नशा इस कदर लोगों पर हावी है कि लोग घर जाकर भोजन के बाद दोबारा आकर चर्चा में शामिल हो जाते हैं। मानो लोगों को किसी कार्य में मन ही नहीं लग रहा। यही कारण है कि चुनावी चर्चा को अधिक महत्व दे रहे हैं। सबसे ज्यादा जोश युवाओं में देखने को मिल रहा है कुछ लोग अपनी रोजगार की बातें करते नजर आते हैं तो कोई विकास। युवाओं में भी अपने...