हापुड़, अगस्त 5 -- गांव झड़ीना में सोमवार को ब्लॉक अधिकारियों और ग्राम प्रधान की मौजूदगी में बैठक हुई। इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर अधिकारियों को अपनी अपनी समस्याएं अवगत कराईं। भाकियू तहसील अध्यक्ष श्याम सुंदर त्यागी ने बताया कि गांव में पिछले कई महीनों से ग्रामीण विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। जिसको लेकर एडीओ पंचायत अमित कुमार और सचिव की मौजूदगी में समस्याओं पर चर्चा की गई। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में टूटे रास्तों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। वहीं, कई स्थानों पर पेयजल व्यवस्था ठप है। इसके अलावा शाम होते ही गांव अंधेरे में डूब जाता है। सभी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गई। इस दौरान अधिकारियों ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर डॉ. सौरभ त्यागी, आकाश त्यागी, सचिन, प्रशांत, मा...