फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद नगर निगम की वार्ड नंबर 1 के गांव झाड़सेतली के शहीद भगत सिंह पार्क का अब पूरी तरह से सौंदर्यकरण होगा। इसके बाद गांव के लोग जहां एक ओर स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे, वहीं बच्चे भी इस पार्क में खेल सकेंगे। फरीदाबाद नगर निगम ने इसके लिए करीब 60 लाख रुपए का टेंडर लगाया है। फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि गांव झाड़सेतली के शहीद भगत सिंह पार्क काफी दिन से बदहाल था। जिसके लिए उसका सौंदर्यकरण किया जाना है। इसके लिए फाइल तैयार कर टेंडर लगा दिया गया है और काम दिसंबर माह से शुरू हो जाएगा। निगम अधिकारियों की माने तो की चारदिवारी का रिनोवेशन किया जाएगा। इसके अलावा बेंचेज, बच्चों के खेलने के लिए झूला वगैरा आदि लगाए जाएंगे। इसके अलावा पार्क में डस्टबिन और पेड़ पौधे आदि भी लगाए जाएंगे। अधिकारियो...