मेरठ, जनवरी 17 -- सरूरपुर। सरूरपुर ब्लॉक प्रमुख के गांव जैनपुर में गांव के मुख्य व आंतरिक रास्ते इन दिनों पूरी तरह बदहाल हैं। रास्तों पर कीचड़ और सिल्ट की मोटी परत जमी हुई है। इससे तक पैदल चलना तक दूभर हो गया है। उन्होंने समाधान की मांग उठाई है। ग्रामीण महताब, मोहम्मद उमर, हसन, नन्हे, जाकिर, मोबीन, कैलाश कुमार, धर्मपाल, सूरजमल आदि ने बताया कि गांव के रास्तों की हालत लंबे समय से खराब है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। बरसात या पानी भरते ही पूरा रास्ता दलदल बन जाता है। बच्चों को स्कूल भेजना तक मुश्किल हो जाता है। वहीं, नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है और सिल्ट जम गई है। कहा कि कीचड़ की वजह से महिलाओं और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। कई लोग फिसलकर गिर चुके हैं। कीचड़ और गंदगी के कार...