एटा, दिसम्बर 22 -- गांव जिन्हैरा में रिश्तेदारी में आए साधु की मौत हो गई। सुबह चाय लेकर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। अंदर से दरवाजा नहीं खुला। जानकारी पर पहुंची पुलिस की देखरेख में दरवाजा धक्का मारकर खोला गया। कमरे में साधु का शव पड़ा मिला। जानकारी पर घरवाले भी पहुंच गए। ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही हैं। जिला कासगंज के गांव नगला बेरी निवासी नीलू बाबा उर्फ पगेबिंदर पुत्र ओमपाल साधू थे और रविवार दोपहर को रिश्तेदारी में थाना मिरहची के गांव जिन्हैरा निवासी मुकेश कुमार के घर आए थे। घरवालों ने घर पर रुकने के लिए कहा। साधु ने घरवालों से कहा कि वह घर पर नहीं रुकते है कहीं एकांत जगह हो तो वहां पर रुकवा दो। रिश्तेदार खेत पर बने कोठरी में ले गए। साधु वहीं पर रुक गए। सोमवार सुबह चाय देने के लिए पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई। क...