सहारनपुर, अगस्त 7 -- खण्ड संसाधन केन्द्र रामपुर मनिहारान के अंतर्गत गांव जटियाखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय को गांव डकरावर कला के विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। जिसको लेकर डकरावर कला की ग्राम प्रधान, अभिभावकों ने एसडीएम को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर गांव जटियाखेड़ी के विद्यालय में ही बच्चों की पढ़ाई कराने की मांग की है। ग्राम प्रधान शालिनी, अभिभावक धर्मेंद्र, प्रवीण कुमार, देशराज, सुधीर, सोनम, विपिन, अमन, रितेश, रीता, रिया आदि ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर बेसिक शिक्षा अधिकारी से संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ.पूर्वा को सौंपा। जिसमें लिखा है कि गांव जटियाखेड़ी के प्राथमिक विद्यालय को गांव डकरावर कला के विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है। गांव में आवारा पशुओं की वजह से बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी हो रही है और वहीं गांव में एक बड़ा तालाब भी ह...