शामली, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव चढ़ाव में गांव के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से कूड़े का ढेर लगा होने के कारण रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। इस रास्ते से रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और दोपहिया-चारपहिया वाहन गुजरते हैं, लेकिन कूड़े के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। कई बार लोग मजबूरी में वैकल्पिक रास्तों का सहारा ले रहे हैं। कूड़े के ढेर से आसपास गंदगी और तेज दुर्गंध फैल रही है, जिससे मच्छर और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस कारण बीमारियों का खतरा भी लगातार बना हुआ है। बावजूद इसके संबंधित विभाग और ग्राम पंचायत की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कूड़ा हटवाकर मुख्य मार्ग को खुलवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते समस्या का सम...