बिजनौर, दिसम्बर 19 -- जिले में खुरपका-मुंहपका वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं। पशुपालन विभाग द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण के खोखले दावों की जमीनी हकीकत शुक्रवार को उस समय सामने आई जब गांव चौकपुरी में कई पशु बिना टीकाकरण के मिले। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह के साथ गांव पहुंचे सीवीओ डॉ. लोकेश अग्रवाल मौके पर वैक्सीनेशन नहीं दिखा पाए। हालांकि बाद में उन्होंने छूटे हुए पशुओं के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाने का आश्वासन दिया। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने जिले में खुरपका-मुंहपका के वैक्सीनेशन पर सवालिया निशान उठाते थे। उनके सवालों को निराधार बताते हुए सीवीओ डा. लोकेश अग्रवाल ने दावा किया था कि जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है। सीवीओ ने बताया कि था कि करीब 5 ...