बुलंदशहर, अप्रैल 10 -- ग्राम गिरधरपुर नवादा में गुरूवार को भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्या के निस्तारण कराने के निर्देश दिए। विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के विकास के बारे में सोचती है। इसी के चलते पीएम मोदी अपनी हर योजनाओं में गांव के विकास की चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सौंपी है। मंडल अध्यक्ष राजीव सैनी जी, गुड्डू चौधरी, अमित विधूड़ी, मंडल महामंत्री अनुराग तोमर, सभासद विपिन तेवतिया, सभासद गगन प्रजापति, अरुण प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...