गाजीपुर, फरवरी 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में ग्राम पंचायत की खाली सीटों का चुनाव 19 फरवरी यानी बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में करायी जाएगी। चुनाव कराने के लिए मंगलवार की देर शाम तक बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं। प्रधान पद की छह सीट पर 18 उम्मीदवार हैं। इन उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला लगभग 12 हजार मतदाता करेंगे। पांच विकासखंड में छह ग्राम प्रधान पद और दो ग्राम पंचायत सदस्य के दो पद पर मतदान कराया जाएगा। प्रधान पद की छह सीटों पर 18 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। इनमें विकास खंड मुहम्मदाबाद के दौलताबाद में तीन, जकरौली में दो, रेवतीपुर के हसनपुर में तीन, सैदपुर के ताजपुर मोलना में दो, सादात के मुबारकपुर में पांच और भांवरकोल के ग्राम सभा कनुआन में तीन प्रत्याशी मैदान में है। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 6455 पुरुष और महिला 57...