सोनभद्र, अप्रैल 10 -- सोनभद्र। जिले के गौरी शंकर मंडल के ग्राम पंचायत जैत में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत ने गांव चलो अभियान के तहत घर-घर संपर्क किया। इस दौरान केंद्र व प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को बताया कि कैसे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। जिससे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। मंदिर और अन्य प्रतिष्ठित स्थानों की स्वच्छता के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। अजीत रावत ने कहा कि गांव चलो अभियान के तहत हम गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उनकी जरूरतों को समझने के लिए काम कर रहे हैं। इस मौके पर मंडल महामंत्री मोहित सिंह, बूथ अध्यक्ष अभिजीत सिंह, शुभम यादव, बच्चा लाल यादव, बाबूलाल यादव, मनोज कन्नौजिया, रव...