मऊ, अप्रैल 12 -- दोहरीघाट। ब्लॉक क्षेत्र के बुढ़ावर गांव में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं ने गांव चलो अभियान के तहत घर-घर संपर्क किया। इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शक्ति केंद्र संयोजक एवं पूर्व जिला कार्य समिति सदस्य आचार्य श्याम पांडेय ने लोगों को बताया कैसे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जिससे अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। मंदिर और अन्य सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। विक्रम चौहान ने कहा गांव चलो अभियान के तहत हम गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उनकी जरूरतों को समझने के लिए काम कर रहे हैं। इस दौरान अवधेश चौहान, विक्रम चौहान, रमेश साहनी, रिपुंजे राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...