बरेली, नवम्बर 20 -- बरेली। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर लखनऊ में पंचायत राज विभाग के कार्यक्रम में बरेली की धमक दिखी। जिले में मॉडल गांवों को विकसित करने और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के सफल संचालन के लिए डीपीआरओ कमल किशोर को दो पुरस्कार से नवाजा गया है। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के दौरान भमौरा के प्रधान भगवान दास और भरतौल की प्रधान प्रवेश देवी को भी सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत आलमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत भमौरा में वर्ष 2022-23 में 18 लाख रुपये की लागत से प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट का निर्माण किया गया था, जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक को कम्प्रेस कर बाहर बेचा जाता है। इस यूनिट को पूरे प्रदेश में पहला स्थान मिला है। यूनिट में ब्लॉक आलमपु...