गुड़गांव, जुलाई 16 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट एनफोर्समेंट टीम ने मंगलवार को चकरपुर, सेक्टर-28 और आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथों, सड़कों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से लगाई गई रेहड़ियां, पटरी दुकानें, टीनशेड और खोखे हटाए गए। निगम ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ एक दिन की कार्रवाई नहीं है, बल्कि ऐसे अभियान अब लगातार चलते रहेंगे। अभियान के दौरान निगम की टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर लिया। इसके अलावा, संबंधित लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि यदि वह दोबारा अतिक्रमण करते पाए गए, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभियान का नेतृत्व कर रही टीम ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया ज...