पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पीलीभीत। बाढ़ के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव कराने का काम तेज कर दिया है, जिससे संक्रामक बीमारियों से निजात मिल सकेगी। वर्तमान समय में जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। गांव के अंदर के रास्ते को साफ किए जा रहे हैं। इसके लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीपीआरओ के निर्देश पर मरौरी ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंदोई में एंटी लार्वा, सेनीटाइजिंग का छिड़काव किया जा रहा है। गांव में सड़क किनारे पड़े कूड़े को उठाकर निस्तारण कराया जा रहा है। पंचायत सचिव मनोरंजन सिंह ने बताया कि गांव में साफ-सफाई के साथ ही एंटी लार्वा एवं सेनेटाइजेश छिड़काव का कार्य कर...