जहानाबाद, सितम्बर 21 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। महा परिवर्तन आंदोलन के सूत्रधार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विनय कुमार सिंह ने रविवार को कलेर प्रखंड सभागार में प्रखंड शिष्टमंडल के सदस्यों को संबोधित किया। बैठक में प्रखंड के सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विवादों को आपसी भाईचारा के तहत निपटारा करें। कोर्ट कचहरी के चक्कर से ग्रामीण जनता को बचाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत श्रमदान के माध्यम से अपने गांव के गली मोहल्ले को स्वच्छ रखें और दूसरों को स्वच्छता से जोड़ें। विधानसभा चुनाव में स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को वोट करें चाहे वह जिस पार्टी से हो जिस जाति से हो। ईमानदार छवि के व्यक्ति को विधानसभा भेजें। बैठक का संचालन संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने इन सारी बातों पर पर...