एटा, नवम्बर 13 -- गांव गिरौरा के पास गुरुवार सुबह वाहन की टक्कर से ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से युवक की मौत हो गई। पत्नी, बेटा घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। थाना मिरहची के गांव बहादुरपुर निवासी आनंद कुमार (45) पुत्र अनोखे लाल ऑटो चलाते थे। गुरुवार सुबह ऑटो में पत्नी रेनू, बेटा सुभाष को बैठाकर शहर आ रहे थे। गुरुवार सुबह सात बजे कासगंज रोड स्थित गांव गिरौरा के पास पहुंचे। वहीं पर वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर से ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों...