हापुड़, जनवरी 16 -- कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गांव गालन्द में अज्ञात चोरों ने रात के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीडित दीपक चौहान पुत्र सतपाल ने पिलखुवा कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली रोज की तरह 30 दिसंबर की रात अनमोल बिल्डर्स गालन्द की दुकान पर खडी थी। रात करीब साढे एक बजे अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी कर ले गए। पीडित के अनुसार चोरी हुई ट्रॉली लगभग 10 फुट लंबी, 6 फुट चौडी और पौने दो फुट गहरी है। ट्रॉली के दोनों ओर सिंगल टायर लगे है और कोनों पर लोहे के खलवे बने हुए है। पीडित ने बताया कि चोरी के बाद से वह आसपास के गांवों और संदिग्ध स्थानों पर ट्रॉली की तलाश कर रहा, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लगा सका। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...