बुलंदशहर, जून 26 -- विलुप्त होते नीम को बचाने के लिए जिले में बड़े स्तर पर वन महोत्सव के अंतर्गत नीम के पौधे लगाए जाएंगे। एक ग्राम पंचायत में 51 नीम के पौधे लगाने का लक्ष्य ग्रामीणों को दिया है। नीम के पौधे लगाने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। सीडीओ ने इसके लिए ग्राम प्रधान व लोगों से अपील की है कि वह नीम के पौधों के साथ-साथ औषद्यीय पौधे भी लगाए जिससे लोगों को इसका फायदा मिल सके। वन महोत्सव के अंर्तगत जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 में 36.67 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी निशा ग्रेवाल ने बताया कि उक्त पौधों में फलदार, छायादार एवं औषद्यीय पौधे भी लगेंगे। जिले के सभी विभागों पौधे लगाने का लक्ष्य भी जल्द आवंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि न...