सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- सीतामढ़ी। संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा,उत्तर बिहार के जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर मोर्चा के कार्यालय में हुई।जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जलंधर यदुबंशी ने की।बैठक में मोर्चा के संयोजक डा.आनन्द किशोर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा तथा सरकारी उपेक्षा से खेती-किसानी संकट में है।सरकार खेती को संरक्षण देने के बजाए खेती को कारपोरेट को सौंपने की नीति बना रही है।किसान खेती की बढती लागत,प्राकृतिक आपदा, उपज के दाम,उपज की सरकारी खरीद,सिंचाई के लिए तरस रहा है।किसान पुत्र दुख से पलायन कर रहे हैं।सरकार की साजिश है कि खेती कमजोर रहे। बैठक में किसान नेताओं ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की।,पेराई सीजन से पूर्व गन्ना का मूल्य 8 सौ रू क्विंटल घोषित करने तथा पिछले बकाये का शीघ्रभुगतान कराने,आपदाग्रस्त सभी कि...