सिमडेगा, जुलाई 17 -- सिमडेगा, छोटू बड़ाईक। आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला अब सिर्फ प्राकृतिक सौंदर्य और हॉकी के लिए नहीं, बल्कि हर खेल के प्रतिभाओं के लिए भी जाना जाएगा। जिले के हर गांव से खिलाड़ी निकलेंगे और हर खेल को मंच भी मिलेगा। इसी उद्देश्य से जिला खेल विभाग के द्वारा 451 राजस्व ग्राम में सिद्धू कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया गया है। क्लब गठन की नींव ने गांव के युवाओं के दिलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के उम्मीद की नई लौ जला दी है। यह क्लब न केवल खेल को बढ़ावा देंगे, बल्कि युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व का पाठ भी पढ़ाएंगे। क्लब गठन का उद्देश्य फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित अन्य सभी खेल को गांवों से जिंदा करना और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करना है। क्लब के गठन के बाद गांव के बच्चों को न सिर्फ खेलने ...