प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज। प्रयागराज मंडल ने रेल सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए डिजिटल मोबाइल वैन की शुरू की है। यह वैन गांव-गांव जाकर लोगों को बताएगी कि रेल पटरी पर लकड़ी, पत्थर या लोहे जैसी चीजें रखकर वीडियो बनाना कितनी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। वैन के बाहर लगी बड़ी स्क्रीन पर कार्टून, एनीमेशन और छोटी कहानियों के जरिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को समझाया जाएगा। संरक्षा सलाहकार चंद्रिका प्रसाद के अनुसार, वैन प्रतिदिन नए गांव पहुंचेगी और स्कूल, पंचायत भवन व समपार फाटक के पास रुककर जागरूकता फैलाएगी। रेलवे पांच दिसंबर तक पर्चे बांटकर, गीतों और वीडियो के माध्यम से लोगों से सतर्क रहने की अपील करेगा। जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत 139 पर सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...