चाईबासा, मई 23 -- चाईबासा। सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रीना गोडसोरा मुर्मू ने एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में गांव गांव मे ग्राम सभा क़ी सहमति से शराब बिक्री के किसी भी प्रयास को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि यह निर्णय झारखंड की जनता के लिए विकास मे बाधक, अत्यंत चिंतनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है ।क्या इसी शराब नीति को लागू करने के लिए इनको भारी मतो से जिताया गया था । उन्होंने कहा कि शराब के दुष्परिणाम किसी से छुपे नहीं है। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाको में देखे तो औरते काफ़ी मेहनती है और पुरुषों की अपेक्षा महिलाये ही परिवार का जीविकोपार्जन करती है,अधिकतर पुरुष हड़िया, महुआ, दारू के नशे में चूर रहते है ।इसी नशे की हालत में कई बार सुना है परिवार में पति ने पत्नी की हत्या कर दी ।शराब नीति का लागू होना घरेलू हिंसा ,महिलाओं का यौन शो...