बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- राजगीर विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास फोटो: राजगीर विधायक-गिरियक के दुर्गापुर में बुधवार को सड़क का शिलान्यास करते विधायक कौशल किशोर व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से दुगैला चौक से दशरथपुर-साईंडीह तक सड़क का शिलान्याय किया। इसकी कुल लंबाई 1.350 किलोमीटर और लागत 97 लाख है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने हर गांव, कस्बे व टोलों को सड़क से जोड़ दिया है। गांव-गांव में सड़क का निर्माण हो रहा है। सड़क का निर्माण दुर्गापुर गांव में हो रहा है। विधायक ने कहा कि यह सड़क वर्षों से खराब स्थिति में थी। लगातार प्रयासों के बाद योजना की स्वीकृति मिली है और अब इसका निर्माण शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री का स्पष्ट दृष्टिकोण है कि कोई भी क्षेत्र उपेक्षित नहीं रहे। आगामी...