किशनगंज, दिसम्बर 12 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि सुरक्षित मातृत्व अभियान को गति देने के लिए अभियान के तहत आशा और एएनएम लगातार घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं और परिवारों से बातचीत कर रही हैं, वही सहयोगी संस्था पिरामल स्वास्थ्य द्वारा भी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे है। प्रसव तिथि के अनुसार योजना बन रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई महिला अनभिज्ञता, दूरी या संसाधनों की कमी के कारण घर पर प्रसव न कराए। कई पंचायतों में जन-जागरूकता रैलियां, समूह बैठकें और सामुदायिक संवाद आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षित मातृत्व का संदेश हर परिवार तक पहुंचे। जिले की हर पंचायत को गृह प्रसव मुक्त पंचायत बना कर सुरक्षित मातृत्व अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...