मुरादाबाद, अप्रैल 17 -- गुरुवार को यहां डॉ.बीआर आंबेडकर पार्क में भाकियू अराजनैतिक की जिला स्तरीय मासिक पंचायत में कई प्रस्ताव पास किये गए। तीन साल के प्रयासों की समीक्षा की। गांव-गांव संगठन का ढांचा तैयार करने का लक्ष्य रखा। संगठन के बल पर कमजोर किसानों की मदद का अभियान चलाने का निर्णय लिया। संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महेंद्र सिंह रंधावा ने कहा कि हमें चौधरी चरण सिंह और चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के आदर्श का संगठन खड़ा करना है। गांव-गांव संगठन तैयार करने के बाद हमें इस लक्ष्य को पाने में आसानी होगी। अध्यक्षता कर रहे रोहन सिंह ने कहा कि हमने तीन साल में जो कार्य किया उसे आगे इन संकल्पों को और प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाना है। संचालक विक्की चौधरी ने किया। शेषर ठाकुर, राहिल पाशा, ज्योति चौहान, कुलदीप, प्रदीप वर्मा, रमाकांत सैनी, अनवार ह...