सीतापुर, जुलाई 17 -- सीतापुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर बुधवार को मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव व संचालन जिला महासचिव इकबाल हुसैन अंसारी ने किया। बैठक में जिलाध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्षों को निर्देश दिया कि मासिक बैठक नियत समय पर होनी चाहिए। प्रत्येक विधानसभा में बूथ स्तर के गाँव-गाँव में लगातार पीडीए जनपंचायत करते रहें और उसकी दैनिक रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा करवायें। उन्होेंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी आरक्षण दिवस 26 जुलाई को संविधान-मानस्तम्भ स्थापना दिवस के रूप में मनायेगी। 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा की शिक्षा विरोधी सरकार को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर समाजवादी पार्टी की सरका...