रुद्रप्रयाग, अगस्त 16 -- केदारघाटी के न्यालसू रामपुर के ग्रामीणों की आराध्य शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी अपनी बद्रीनाथ धाम दिवारा यात्रा के पंचम दिवस ग्राम शेरसी पहुंची। जहां पर ग्रामीणों ने माता की डोली का फूला मालाओं पुष्प अक्षतों से भव्य स्वागत किया। बीते 11 अगस्त से शुरू हुई शक्ति पीठ मां दुर्गा देवी (त्वंने देवी) की बद्रीनाथ धाम दिवारा यात्रा बीते चार दिन गांव में भ्रमण कर शनिवार को पंचम दिन ग्राम शेरसी पहुंची। जहां पर ग्रामीणों ने माता की डोली का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। जबकि इसके बाद माता की डोली ग्राम शेरसी के कालीमाई चौक नामक स्थान में रात्रि विश्राम करेगी। माता की डोली के गांव में पहुंचते ही भक्तों में उत्साह देखने को मिला चारों ओर जय माता दी की उदघोष सुनाई दी। आचार्य पुरोहितों ने ग्रामीणों की सामूहिक पूजा की जिसके बाद माता न...