छपरा, जनवरी 23 -- अमनौर, एक संवाददाता। एनडीए की सरकार में बिहार विकास की ऊंचाई को चूम रहा है। सड़क, शिक्षा , स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल व बिजली के क्षेत्र में विकास गांव-गांव दिखने लगा है । यह बातें भाजपा विधायक नीरज सिंह बब्लू ने शुक्रवार को अमनौर पर्यटक स्थल स्थित कल्पवृक्ष नाम के एक निजी स॔स्था के उद्धाटन के बाद मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि बिहार अब विकास के मामले में आगे निकल चुका है । सूबे में विकास को लेकर कई अति महत्वकांक्षी योजनाएं संचालित हैं। छोटे-छोटे शहरों में भी लोग रोजी -रोजगार से जुड़ने लगे है । लघु उद्योग से लेकर लोगों में व्यावसायिक रोजगार के प्रति जागरूकता बढ़ने लगी है। लोगों को गांवों में भी शहर जैसी सुविधाएं मिलने लगी हैं । घर के जरूरत के समान से लेकर खाने के अच्छे-अच्छे होटल भी खुलने लगे हैं। विधायक सारण सांसद राजीव प्...