शाहजहांपुर, फरवरी 22 -- निगोही-संवाददाता। जिला उद्यान अधिकारी और कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी पुनीत पाठक ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांव-गांव बर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना की जाए। वह शुक्रवार को निगोही के समस्त पंचायत सचिवों, गोपालकों के साथ नवियापुर गांव में संचालित जेपी आर्गेनिक फार्म व बर्मी कम्पोस्ट यूनिट को देखने पहुंचे थे। उन्होंने पूरी टीम के साथ यूनिट की ओर से किए जा रहे नवाचार, केंचुआ और जैविक खाद बनाने की पूरी प्रकिया को जाना-समझा। बीडीओ ने कहा कि ब्लाक की गौशालाओं में बर्मी कम्पोस्ट पिट की स्थापना कराई जाएगी, जिससे गौशालाओं की हालत में सुधार होगा, किसानों को लावारिस पशुओं से निजात मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...