महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बसपा की समीक्षा बैठक शहर के एक लान में हुई। वक्ताओं ने विधानसभा व पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए गांव-गांव कैडर करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी गोरखपुर व बस्ती के मुख्य मंडल प्रभारी डॉ. विजय प्रताप ने कहा कि विधानसभा, सेक्टर व बूथ गठन का कार्य करीब पूरा हो गया है। अब पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव कैडर कर मतदाताओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के साथ ही पूर्व सीएम व बसपा सुप्रीमो मायावती के कार्यों के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे। विशिष्ट अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी सुधीर भारती ने कहा कि विधानसभा व पंचायत चुनाव में पार्टी का बढ़ता जनाधर देख विरोधी पार्टी परेशान हो गई है। विशिष्ट अतिथि मुख्य मंडल प्रभारी सुरेश कुमार गौतम ने कहा कि बसपा सुप...